साक्षी, अंशु और रंजन ने किया बिहार टॉप, सरकार देगी टॉपर्स को लाखों रुपये

Tirhut News

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, एसीएस एस सिद्धार्थ और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बोर्ड कार्यालय में कक्षा 10 का परिणाम घोषित किया। इस बार के परिणामों ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

टॉप 3 में इन छात्रों ने मारी बाजी

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप 3 रैंक हासिल करने वाले छात्र इस प्रकार हैं:

• साक्षी कुमारी – 489 अंक (97.89%)

• अंशु कुमारी – 489 अंक (97.89%)

• रंजन वर्मा – 489 अंक (97.89%)

बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास

इस बार बिहार बोर्ड ने सबसे तेज रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले तीन वर्षों से क्लास 10 का रिजल्ट 31 मार्च को आता था, लेकिन इस बार रिकॉर्ड समय में इसे जारी कर दिया गया।

टॉपर को मिलेगा यह सम्मान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शीर्ष 10 रैंक तक के छात्रों के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है। इस साल टॉपर्स को निम्नलिखित पुरस्कार मिलेंगे:

• प्रथम स्थान – 2 लाख रुपये और लैपटॉप (पहले 1 लाख रुपये मिलते थे)।

• द्वितीय स्थान – 1.5 लाख रुपये और लैपटॉप (पहले 75 हजार रुपये मिलते थे)।

• तृतीय स्थान – 1 लाख रुपये और लैपटॉप (पहले 50 हजार रुपये मिलते थे)।

• चतुर्थ से दशम स्थान – 20 हजार रुपये (पहले 10 हजार रुपये मिलते थे)।

इसके अलावा, सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र और मेडल भी दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड के प्रयास

बिहार बोर्ड लगातार परीक्षा प्रणाली में सुधार कर रहा है। इस साल परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी रही। बोर्ड का यह कदम मेधावी छात्रों को और प्रेरित करेगा।

तिरहूत न्यूज की विशेष रिपोर्ट

बिहार बोर्ड की इस उपलब्धि और टॉपर्स की सफलता की कहानी को तिरहूत न्यूज लगातार कवर करता रहेगा। टॉपर्स के इंटरव्यू और उनके सफलता के सफर की विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें तिरहूत न्यूज के साथ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *