
मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के आगरा में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 10वीं सब-जूनियर नेशनल टार्गेटबॉल चैंपियनशिप एवं 9वीं सीनियर फेडरेशन कप के लिए बिहार टीम चयन हेतु सेलेक्शन ट्रायल जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ।
ट्रायल का उद्घाटन स्कूल के निदेशक पंकज कुमार एवं तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
18 जिलों के 123 खिलाड़ियों ने लिया भाग
बिहार टार्गेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल सहित 18 जिलों के कुल 123 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया।
64 खिलाड़ियों का चयन हुआ
ट्रायल के आधार पर 64 खिलाड़ियों को चयन कैंप के लिए चुना गया। चयन कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
महत्वपूर्ण हस्तियाँ रहीं मौजूद
इस मौके पर सनशाइन स्कूल की शारीरिक शिक्षिका रागनी ठाकुर, कोच गौरव कुमार, मुजफ्फरपुर संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक अभिमन्यु, गोपालगंज संघ के सचिव पिंटू कुमार गुप्ता, राहुल चौरसिया एवं अवनीश कुमार उपस्थित थे।
➡️ तिरहूत न्यूज पर खेल से जुड़ी ताजा खबरों के लिए बने रहें!