मड़वन के भड़रा गांव में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किया जनसंवाद, बिजली, मनरेगा और सिंचाई की समस्याओं पर चर्चा

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने रविवार को मड़वन प्रखंड के भड़रा गांव में किसान-मजदूर, युवा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

बिजली बिल, आवास योजना और मनरेगा पर उठी आवाज

जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने बिजली बिल में गड़बड़ी, बिना सूचना बिजली काटने और प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में गरीबों के नाम छूटने की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

किसानों ने सिंचाई सुविधा की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की, जबकि मजदूरों ने मनरेगा योजना के तहत पंचायत में काम नहीं मिलने पर असंतोष जाहिर किया।

पूर्व मंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

श्री अजीत कुमार ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया और बिजली बिल सुधारने के लिए विशेष कैंप लगाने व बिना सूचना बिजली नहीं काटने का निर्देश दिया।

किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जल्द मिलने का आश्वासन दिया। मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

“फिलहाल आप रबी फसल की कटाई और रखरखाव पर ध्यान दें, हम 15 जून से मनरेगा की निर्णायक लड़ाई शुरू करेंगे।”

जनसंवाद में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार शाही ने की। इस अवसर पर शिवदयाल शाह, मुकेश कुमार महतो, बैजनाथ राय, टिंकू कुमार पासवान, अमरेश कुमार, जितेंद्र कुमार महतो, मनोज पंडित, धर्मेंद्र कुमार पासवान (वार्ड सदस्य), विनोद शाह, भिखारी सहनी, कुमोद कुमार सिंह, रामचंद्र पंडित, परशुराम दास, चंदन कुमार पंडित, चंचल कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय, पंकज कुमार सिंह, मिथुन कुमार, परितोष सिंह, नीरज कुमार, अरविंद महतो, प्रहलाद शाह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *