
मुजफ्फरपुर के बोचहा में श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार की शुरुआत विधिवत पूजा एवं कलश यात्रा से हुई। इस कलश यात्रा में 5100 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया और पवित्र जल लेकर मेला स्थल के पूजा पंडाल में कलश स्थापित किया।
घोड़ा जुलूस, बैंड-बाजा और गाजे-बाजे के साथ भव्य आयोजन
कलश यात्रा गरहाँ चौक से हमीदपुर घाट तक निकाली गई, जहां से कन्याओं ने जल भरकर मेला पंडाल में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सैकड़ों घोड़े, बैंड-बाजा, साउंड सिस्टम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्साह भर दिया।
जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया और इस मेले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया।
श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार अपने अनूठे आयोजन, पारंपरिक खेल-कूद, व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध है।
ऐसे ही ताजा अपडेट के लिए बने रहें – तिरहूत न्यूज!