अमित शाह के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज, पूछा – केंद्र सरकार ने बिहार के लिए क्या किया?

Tirhut News

कटिहार। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कटिहार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कटाक्ष किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि चूंकि बिहार में चुनाव नजदीक हैं, इसलिए अब नवंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का बिहार प्रेम देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा, “अब चुनाव तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा, किसान सम्मान निधि का पैसा भी यहीं से भेजा जाएगा। बिहार का गौरवशाली इतिहास भी अब खूब दिखेगा, लेकिन मोदी जी का यह प्रेम सिर्फ़ चुनाव तक रहेगा। मोदी और शाह सिर्फ़ वहीं कैंप करते हैं जहाँ चुनाव होते हैं। बिहार के बाद उनका बंगाल और तमिलनाडु के प्रति प्रेम जागेगा।”

प्रशांत किशोर ने अमित शाह से यह भी सवाल किया कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अब तक क्या किया है। उन्होंने कहा, “अमित शाह जी को बताना चाहिए कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने बिहार में कितनी फैक्ट्रियां लगाई हैं। बिहार के लिए क्या बड़े निवेश किए गए हैं?”

योगी आदित्यनाथ पर भी हमला

प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पूरी राजनीति हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण पर आधारित है। उन्होंने कहा, “योगी सरकार मुसलमानों को डराने और हिंदुओं को लड़ाने की रणनीति पर काम कर रही है। लेकिन यूपी और बिहार में फर्क है। बिहार में हिंदू-मुस्लिम लंबे समय से मिलजुल कर रहते आए हैं, इसलिए यहां ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चल सकती। हमारी कामना है कि बिहार कभी यूपी न बने।”

बिहार में इस समय राजनीतिक माहौल गरम है। प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया आने की संभावना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *