
कांटी, मुजफ्फरपुर: कांटी पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरजिला अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) बनकर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर अवैध वसूली कर रहे थे।
कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर दरभंगा मोड़ के समीप हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के सरगना और उसके ड्राइवर को धर दबोचा। कांटी थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से एनएच पर अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नजिम (ग्राम ढाला नगर, सारण, छपरा)—जो फर्जी एमवीआई बना हुआ था—और राधा शंकर (ग्राम रिविलगंज, सारण, छपरा)—जो उसका ड्राइवर था—के रूप में हुई है।
पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
कांटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
इस कार्रवाई को पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही अवैध वसूली पर अंकुश लगेगा।