फर्जी ऑर्डर देकर फूड डिलीवरी ब्वॉय को अहियापुर में बुला लूट रहा गिरोह, 10 दिनों में हो चुकी हैं 3 घटनाएं

Tirhut News

तिरहूत न्यूज क्राइम रिपोर्टर, मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड स्थित कब्रिस्तान इन दिनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वालों के लिए खौफ का कारण बन गया है। एक अज्ञात गिरोह लगातार फूड डिलीवरी ब्वॉय को निशाना बना रहा है, जिससे उनमें दहशत का माहौल है। पिछले 10 दिनों में तीन अलग-अलग घटनाओं में डिलीवरी ब्वॉय को लूटे जाने की पुष्टि हुई है।

ताजा मामला: डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय बना शिकार

बीते 30 मार्च की रात 9:30 बजे डोमिनोज पिज्जा के डिलीवरी ब्वॉय सुधांशु कुमार को लूटपाट का शिकार बनाया गया। चार हथियारबंद बदमाशों ने उसका मोबाइल, सात हजार रुपये और पिज्जा बैग छीन लिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। सुधांशु ने बताया कि उसे ऑर्डर संख्या 235 की डिलीवरी जीरीमोइल स्थित आदित्य विजन के सामने कब्रिस्तान के पास करनी थी। जैसे ही वह वहां पहुंचा, घात लगाए बदमाशों ने उसकी बाइक की चाबी छीन ली। एक बदमाश ने उसकी गर्दन पर पिस्टल सटा दी और उसे लूट लिया। सुधांशु ने अहियापुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

तीन घटनाओं से दहशत में फूड डिलीवरी ब्वॉय

इस घटना के बाद दो अन्य डिलीवरी ब्वॉय ने भी अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पिछले 10 दिनों में गिरोह ने तीन डिलीवरी ब्वॉय को इसी तरह लूटा है।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान: डर से कांप रहा था डिलीवरी ब्वॉय

एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह 30 मार्च की रात कब्रिस्तान के पास दोस्त का इंतजार कर रहा था। तभी एक बाइक वहां आकर रुकी और झाड़ियों से तीन लड़के निकले। उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय को घेर लिया और उसकी गर्दन पर पिस्टल रख दी। डिलीवरी ब्वॉय डर से कांप रहा था। बदमाशों ने उसका सारा सामान छीन लिया और अंधेरे में गायब हो गए।

पुलिस की प्रतिक्रिया

एसडीपीओ नगर-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। बदमाशों की पहचान की जा रही है कि वे रेगुलर कस्टमर हैं या जानबूझकर डिलीवरी ब्वॉय को बुलाया जा रहा है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

फूड डिलीवरी कंपनियों के लिए बढ़ी चिंता

लगातार हो रही इन घटनाओं से ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय डरे हुए हैं। कई कर्मचारियों ने रात के समय अहियापुर क्षेत्र में डिलीवरी से इनकार कर दिया है।

तिरहूत न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *