गरीबों की अनसुनी आवाज़: भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व मंत्री अजीत कुमार का एलान

Tirhut News

मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज

किसान-मजदूर युवा संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को मड़वन प्रखंड के झखड़ा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी गरीबों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, जिससे वे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

ग्रामीणों की पीड़ा: अधिकारियों पर गंभीर आरोप

बैठक के दौरान ग्रामीणों ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को लेकर भी जोरदार चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण गरीबों को आवास योजना, पेंशन, अनाज योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “आज देश और प्रदेश में गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है, जो गरीबों को केंद्र में रखकर योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, छात्रवृत्ति योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी कई योजनाएं इसका प्रमाण हैं। लेकिन अधिकारी गरीबों की नहीं सुनते, यह बेहद दुखद है।”

भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब करने की चेतावनी

श्री कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे गरीबों की समस्याओं को प्राथमिकता नहीं देंगे, तो एनडीए कार्यकर्ता उन्हें सार्वजनिक रूप से बेनकाब करेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से सरकार की छवि खराब हो रही है, जो बेहद चिंताजनक विषय है। उन्होंने ऐलान किया कि वह जल्द ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ेंगे।

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी निष्क्रियता के कारण अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं।

सम्मान समारोह और प्रमुख हस्तियां

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री अजीत कुमार को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करने वालों में कुनकुन राय, रंजीत पासवान, नवल कुमार राय, चंदन कुमार राय, कृष्णानंद राय, चंदेश्वर राय, सतनारायण श्रीवास्तव, राजदीप शाह, राजकुमार शाह, रमेश राय, राजा पासवान, संजय राय, हरेंद्र राय, श्री नारायण राय और उमाशंकर शाह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

– तिरहूत न्यूज विशेष रिपोर्ट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *