
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बुधवार को उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन एयरपोर्ट जाते समय उनका ब्लड प्रेशर (BP) काफी गिर गया, जिसके कारण उन्हें तत्काल पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की और कुछ समय बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी। शाम को हालत में सुधार होने के बाद वे दिल्ली रवाना हुए।
दिल्ली AIIMS में होगा इलाज
लालू यादव को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया जाएगा, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करेगी। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव भी दिल्ली गए हैं।
तेजस्वी यादव ने दी जानकारी
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता का ब्लड शुगर स्तर काफी बढ़ गया था, जिससे परेशानी और बढ़ गई। इसके अलावा, उन्हें बुखार और कंधे-हाथ में चोट की समस्या भी थी। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख की सेहत में जल्द सुधार होगा और वे जल्दी पटना लौटेंगे।
पहली फ्लाइट मिस, शाम की फ्लाइट से रवाना
राजद सूत्रों के अनुसार, लालू यादव की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी, लेकिन बुधवार को स्थिति और गंभीर हो गई। पहले उन्हें शाम 4 बजे की फ्लाइट से दिल्ली जाना था, लेकिन एयरपोर्ट निकलते समय उनका BP 88/44 हो गया, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। हालत में सुधार के बाद, वह शाम 7 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए।
26 मार्च को धरना में हुए थे शामिल
लालू यादव हाल ही में 26 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए थे। उस दौरान वे पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे और उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि “हम इस बिल के विरोध में हैं और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।”
समर्थकों में चिंता, दुआओं का दौर जारी
लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता बढ़ गई है। वे उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बिहार की राजनीति में लालू यादव की अहम भूमिका को देखते हुए उनके स्वास्थ्य पर सबकी नजर बनी हुई है।