
मुजफ्फरपुर: संसद में पेश वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज इंसाफ मंच के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महागठबंधन के कई दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया और विधेयक को संविधान विरोधी बताते हुए इसकी प्रति जलाकर विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार पर देश की सांस्कृतिक विरासत और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया। स्थानीय कल्याणी चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजद, भाकपा (माले), कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए।
महागठबंधन के नेताओं ने जताया विरोध
राजद के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने विधेयक को “देश के लिए काला दिन” करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावी ध्रुवीकरण के लिए इसे पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस बिल का विरोध जारी रखेगी।
भाकपा (माले) के मुजफ्फरपुर सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा इस बिल के जरिए कई राजनीतिक निशाने साध रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास आगामी चुनाव के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है, इसलिए वह ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा बिहार में नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को भी कमजोर करने की रणनीति बना रही है।
इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फहद जमा ने कहा कि यह विधेयक केवल वक्फ संपत्तियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में यह सिख, ईसाई और हिंदू धार्मिक स्थलों पर भी असर डालेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इन संपत्तियों को बड़े पूंजीपतियों को सौंपने की साजिश कर रही है।
मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद इकबाल शमी ने दावा किया कि यह विधेयक मुकेश अंबानी के बंगले को बचाने के लिए लाया गया है, क्योंकि वे कोर्ट में केस हार चुके हैं।
कांग्रेस नेता मोहिद्दीन फैसल ने इस विधेयक को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर हमला बताते हुए कहा कि मोदी सरकार धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के बजाय मनुस्मृति के आधार पर देश को चलाना चाहती है।
भाकपा (माले) के नगर कमेटी सदस्य शाहनवाज हुसैन उर्फ नौशाद ने कहा कि भाजपा इस बिल के माध्यम से दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है।
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
कल्याणी चौक पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में राजद नेता जितेंद्र किशोर, अब्दुल मजीद, राशिद, अफजल, मुजफ्फर अहमद, आमिर खान, जावेद खान, विक्की कुमार चौधरी, विजय गुप्ता, मुकेश कुमार, ललित कुमार, मुजफ्फर हुसैन अजमल, मोहम्मद विकी और पूर्व डिप्टी मेयर माजिद हुसैन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
तिरहूत न्यूज विशेष रिपोर्ट