
संवाददाता, भागलपुर: भागलपुर अंबाला कोऑपरेटिव बैंक में 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ के जेवर लूटने वाले मास्टरमाइंड मिथुन बिंद की सोमवार की शाम को भागलपुर के अकबरनगर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मिथुन को हरियाणा पुलिस ने पूछताछ के लिए मुंगेर लाया था, और सोमवार सुबह वह पुलिस कस्टडी से बाथरूम के वेंटिलेटर से कूदकर फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसे ढूंढ रही थी।
देर शाम, भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिथुन की डेड बॉडी पाई गई। शव की पहचान उसके हाथ पर बने 5 साल के बेटे के नाम के टैटू से हुई। पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, शव जिस स्थिति में मिला है, उससे यह संदेह जताया जा रहा है कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया था, लेकिन मिथुन अचानक इंजन के आगे कूद गया, जिससे उसके सिर के टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर, मंगलवार को जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा, जहां शव की प्रक्रिया जारी है।
यह घटना एक बार फिर से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के भागने की प्रक्रिया पर सवाल उठाती है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या मिथुन बिंद के फरार होने में किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही थी या यह सुनियोजित भागने की कोशिश थी।