
बेतिया: बेतिया पुलिस ने टावर बैट्री चोरी करने वाले एक बड़े अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई 118 बैटरियां, एक ट्रक, एक पिकअप और एक लोहे का कटर बरामद किया गया है।
कैसे हुआ गिरोह का खुलासा?
बेतिया जिले के मझौलिया और जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से टावर बैट्री चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। पुलिस ने इस पर कड़ी निगरानी रखते हुए एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया।
तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने विभिन्न जिलों में छापेमारी कर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और ठिकाने:
• मोतिहारी जिला: ललन राय, मिथलेश कुमार, सुमन कुमार, मणि कुमार, मुन्नीलाल राय, राजा कुमार, संजय महतो (थाना: मोतिपुर)
• मुजफ्फरपुर जिला: गोलू कुमार, विक्रम कुमार, गौरव कुमार (श्यामपुर मौज पानापुर, थाना: काँटी)
• अन्य जिले: कमलेश राम (थाना: बोचहा), दिलीप कुमार (कलमबाग रोड, थाना: काजी मोहम्मदपुर)
अपराधियों की स्वीकारोक्ति और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में न केवल बेतिया जिले में बल्कि अन्य जिलों में भी बैट्री चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क कर गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है।
बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन का बयान:
“यह गिरोह लंबे समय से बिहार के कई जिलों में टावर बैट्री चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बेतिया पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और सफलतापूर्वक इसका पर्दाफाश किया। गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और हम उनके नेटवर्क को खंगाल रहे हैं।”
👉 तिरहूत न्यूज़ के लिए विशेष रिपोर्ट