
पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने राजद पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक ओर राजद 38 प्रतिशत मतदाताओं की बात करती है, जबकि जन सुराज पूरे बिहार की, यानी 100 प्रतिशत बिहारियों की बात करता है। इस 100 प्रतिशत में वे 38 प्रतिशत लोग भी शामिल हैं, जिन्हें राजद अपना समर्थक मानती है।
PK ने कहा कि जन सुराज किसी जाति, धर्म, संप्रदाय या क्षेत्र विशेष की राजनीति नहीं करता, बल्कि हर उस बिहारी की बात करता है, जो बिहार में बदलाव चाहता है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 30 सालों से बिहार में विकल्प की कमी और बीजेपी के डर से मुस्लिम समुदाय राजद को वोट देता आया है। लेकिन अब बिहार में करीब 60 प्रतिशत लोग बदलाव चाहते हैं और नया विकल्प तलाश रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता के पास जन सुराज एक बेहतर विकल्प के रूप में मौजूद रहेगा। PK ने दावा किया कि जन सुराज का वोट बैंक वही 60 प्रतिशत लोग हैं, जो बिहार में बदलाव के इच्छुक हैं।
अगर इस खबर में कोई बदलाव या SEO सुधार चाहिए, तो बता सकते हैं!