मुजफ्फरपुर में सात रेलवे गुमटियों पर बनेंगे आरओबी और आरयूबी, जाम से मिलेगी राहत

Tirhut News

विशेष रिपोर्ट | तिरहूत न्यूज

मुजफ्फरपुर शहर और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में सात प्रमुख रेलवे गुमटियों पर जल्द ही रेल ओवरब्रिज (आरओबी) और रेल अंडरब्रिज (आरयूबी) का निर्माण होगा, जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। जिलाधिकारी सुव्रत कुमार सेन ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिन्हा को इन गुमटियों पर आरओबी और आरयूबी निर्माण का प्रस्ताव भेजा है।

इन स्थानों पर बनेगा आरओबी और आरयूबी:

• पुरानी मोतिहारी रोड (सादतपुर) – एलसी नंबर 02

• मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर सेक्शन – एलसी 107 (बीबीगंज-गोविंदपुरी माड़ीपुर रोड)

• सिहो-ढोली सेक्शन – एलसी नंबर 79 (ढोली)

• ढोली-दबहा सेक्शन – एलसी नंबर 72 (दुबहा)

• नारायणपुर अनंत-सिहो – एलसी नंबर 93 (मनियारी)

• एलसी नंबर 97 (दीघरा)

• कुढ़नी-गोरौल सेक्शन – बलिया रामचंद्र रोड (एलसी नंबर 18, रेल अंडर पास)

बैरिया गुमटी पर भीषण जाम से मिलेगी मुक्ति

बैरिया गुमटी पर हर दिन भारी जाम लगता है। यह गुमटी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) से जुड़ी होने के कारण अत्यधिक व्यस्त रहती है। इस गुमटी के बंद होने पर एनएच भी जाम हो जाता है, जिससे चांदनी चौक से सादतपुर तक लंबा जाम लग जाता है। सात आरओबी और आरयूबी निर्माण के बाद सभी रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी जाएंगी, जिससे ट्रैफिक बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलेगा।

समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जाने वाले यात्रियों को लाभ

सिहो-ढोली सेक्शन के सबहा जहागीरपुर रोड स्थित एलसी नंबर 79 (ढोली) पर आरओबी निर्माण से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्री अब समस्तीपुर के कल्याणपुर होते हुए दरभंगा आसानी से जा सकेंगे। इसके अलावा, पूसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

सादतपुर गुमटी पर आरओबी से कम होगा ट्रैफिक दबाव

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर स्थित सादतपुर गुमटी नंबर 2 पर आरओबी बनने से बैरिया से मोतिहारी या मेडिकल कॉलेज से कांटी जाने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इससे सादतपुर मोड़ पर लगने वाला जाम कम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी। यहाँ प्रतिदिन करीब 20 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही होती है।

पहले से प्रस्तावित स्थानों पर भी होंगे आरओबी निर्माण

इसके अलावा, शहर को आउटर मुख्य सड़कों से जोड़ने वाली प्रमुख रेलवे गुमटियों पर भी आरओबी प्रस्तावित हैं:

• **रामदयालु

• नारायणपुर

• सादपुर

• गोबरसही

• शेरपुर

• बीबीगंज

• दामोदरपुर**

रामदयालु, गोबरसही और सादपुर रेलवे गुमटी पर पुल निर्माण निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया जारी है।

भगवानपुर गुमटी बंद होने से गोविंदपुरी पर बढ़ा ट्रैफिक दबाव

मुजफ्फरपुर-रामदयालु सेक्शन में भगवानपुर रेलवे गुमटी के बंद होने से बीबीगंज, गोविंदपुरी, उस्ती सिंगाही कॉलोनी और आनंदपुरी जैसे इलाकों में जाम की समस्या बढ़ गई है। अब एलसी निर्माण के बाद इन क्षेत्रों में यातायात सुगम हो जाएगा।

पथ प्रमंडल ने तैयार किया प्रस्ताव

जिन सड़कों पर आरओबी और आरयूबी बनाए जाने हैं, वे सभी पथ प्रमंडल-1, मुजफ्फरपुर के अधीन आती हैं। पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गणेशजी ने डीएम को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर एसडीओ वेस्ट श्रेया श्री ने एनओसी दी थी। इसके बाद डीएम सुव्रत कुमार सेन ने प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा।
मुजफ्फरपुर में रेलवे गुमटियों पर आरओबी और आरयूबी के निर्माण से जिले में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। इससे न केवल शहरवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और हाजीपुर जैसे अन्य जिलों की ओर जाने वाले यात्रियों को भी सहूलियत होगी। रेलवे और पथ निर्माण विभाग की इस पहल से शहर में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

– तिरहूत न्यूज, मुजफ्फरपुर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *