अर्जुन बाबू पशु मेला से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा, पशुपालन के प्रति बढ़ी जागरूकता : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

Tirhut News

बोचहां/मुजफ्फरपुर। हथौड़ी-गरहां मार्ग स्थित रूदहां सनाठी के डीपीएस ग्रीन मैदान में आयोजित श्री अर्जुन बाबू पशु मेला हाट बाजार का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया। उनके साथ कला-संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद और औराई विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत राय भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पूर्व प्रमुख अर्जुन राय की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई।

ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता की मिसाल

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा गरीबनाथ और माता सीता की पावन धरती पर विकास की गंगा बह रही है। अर्जुन बाबू पशु मेला जैसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मेले के माध्यम से किसान पशुपालन को व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखने लगे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है।

*“यह मेला सिर्फ बोचहां या औराई ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार और देश को संदेश देता है कि गांव की ताकत अब स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता में है।” – डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

नवरात्र की शुभ शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान चैत्र नवरात्र की शुरुआत भी धार्मिक उल्लास के साथ हुई। मां दुर्गा का पट खोला गया, और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

सम्मान और सांस्कृतिक रंग

डिप्टी सीएम और अन्य अतिथियों का पारंपरिक ढंग से फूल-मालाओं, अंगवस्त्र और बुके से स्वागत किया गया। भोजपुरी लोक गायिका निशा उपाध्याय की प्रस्तुति ने सांस्कृतिक माहौल को और भी जीवंत कर दिया।

मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:

रामसूरत राय (विधायक, औराई), पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामएकबाल सिंह, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष भरत राय, प्रमोद राय, रामबाबू राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, हंसलाल राय, तारकेश यादव, राकेश यादव, साजन कुमार पासवान, समेत हज़ारों ग्रामीण एवं मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

तिरहूत न्यूज विशेष

यह रिपोर्ट क्षेत्रीय गौरव और ग्रामीण विकास की मिसाल है। तिरहूत क्षेत्र की ऐसी सकारात्मक खबरों को सामने लाने के लिए हम संकल्पित हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *