राहुल गांधी का नकली PA बनकर टिकट दिलाने के नाम पर ठगता था लाखों – पटना से गिरफ्तार, पढ़ें पूरी कहानी!

Tirhut News

राहुल गांधी का पीए बनकर नेताओं को लगाया चूना, पटना पुलिस ने हरियाणा के ठग को किया गिरफ्तार

PATNA FRAUDSTER ARRESTED: टिकट और पद दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, सरगना गौरव फरार

पटना, तिरहूत न्यूज डेस्क:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का निजी सहायक (PA) बताकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी रजत कुमार के रूप में हुई है, जबकि इसका मुख्य साथी गौरव कुमार अभी फरार है।

गांधी मैदान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एग्जीबिशन रोड इलाके से रजत कुमार को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, यह शातिर ठग राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह के नाम और अंदाज में नेताओं को कॉल करता था और चुनावी टिकट या पार्टी पद दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था।

“गिरफ्तार आरोपी रजत कुमार से पूछताछ जारी है। उसका साथी गौरव कुमार फरार है, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।”

राजेश कुमार, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

बड़ी साजिश: कई राज्यों में फैला नेटवर्क

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश जैसे चुनावी राज्यों में भी सक्रिय था। आरोपी नेताओं से फोन पर बातचीत में कनिष्क सिंह की हूबहू आवाज निकालता था, जिससे किसी को शक न हो। अब तक कई नेताओं से लाखों रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है।

राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश?

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों से न सिर्फ नेताओं की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा प्रभावित होती है, बल्कि इससे पार्टी नेतृत्व की छवि को भी बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। चुनावी मौसम में इस तरह की धोखाधड़ी को एक बड़ी राजनीतिक साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है।

तिरहूत न्यूज की अपील:

अगर आपके पास भी किसी ने इस तरह का कॉल या झांसा दिया है, तो कृपया तुरंत अपने नजदीकी थाने में संपर्क करें। यह खबर साझा करें ताकि और लोग सतर्क हो सकें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *