
Ram Navami 2025 | मुजफ्फरपुर: रामनवमी के शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर की सड़कों पर भक्ति, उमंग और आस्था की अभूतपूर्व लहर देखने को मिली। रविवार 6 अप्रैल 2024 को निकली भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस आयोजन की खास बात रही अयोध्या के रामलला की प्रतिकृति प्रतिमा, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही।
रामभक्ति में रंगा शहर, गूंजे जय श्रीराम के नारे
राम हनुमान मंडल द्वारा आयोजित 51वीं भव्य शोभायात्रा सिकंदरपुर स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकाली गई। शोभायात्रा में 51 फीट का तिरंगा लिए युवाओं की टोली, फूलों से सजे रथ, घोड़े, विंटेज कार और खुली जीप पर सवार राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की जीवंत झांकियां लोगों का मन मोह रही थीं। चारों ओर “जय श्रीराम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
झांकियों में दिखा भक्ति और संस्कृति का संगम
झांकियों में आधुनिक और पारंपरिक प्रस्तुतियों का अद्भुत मेल देखने को मिला। स्थानीय पूजा समितियों ने अपनी ओर से आकर्षक झांकियों का आयोजन किया, जिसमें बच्चों और युवाओं की विशेष भागीदारी रही। हनुमान जी की गदा, राम की धनुष-बाण और सीता माता की भाव-भंगिमा दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान कर रही थी।
ड्रोन से निगरानी, रही शांति व्यवस्था चाक-चौबंद
शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे जुलूस पर नजर रखी गई। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली, जिससे यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
रामनवमी बना लोकआस्था का भव्य उत्सव
रामनवमी के इस पावन अवसर पर मुजफ्फरपुर एक बार फिर श्रद्धा, शांति और सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरा। यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था को प्रतिबिंबित करती है, बल्कि तिरहूत की सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का भी परिचायक है।
लेखक: धीरज ठाकुर
प्रस्तुति: Tirhut News Digital Desk