
मुज़फ़्फ़रपुर: बीते एक सप्ताह में कांटी क्षेत्र के कई गांवों में हुए भीषण अग्निकांड से दर्जनों किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं। जान-माल की भी भारी क्षति हुई है। वीरपुर गांव में मंगलवार को आयोजित किसान-मजदूर-युवा जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने प्रशासन से मांग की कि अग्निकांड पीड़ितों को अविलंब मुआवजा प्रदान किया जाए।
उन्होंने कहा, “इस भीषण गर्मी में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे किसानों की मेहनत की कमाई जलकर नष्ट हो रही है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह शीघ्र मूल्यांकन कराकर मुआवजा की राशि पीड़ितों को उपलब्ध कराए।”
विशेष रूप से इन किसानों को हुआ नुकसान
अजीत कुमार ने चैनपुर-पड़री, कोठियापुर दादर और मुस्तफापुर के किसानों का विशेष तौर पर जिक्र करते हुए बताया कि चंद्र भूषण सिंह, हरिनारायण सिंह, महेंद्र सिंह, राजनंदन सिंह, बिंदेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह, चुल्हाई सहनी, सुखारी सहनी, शंभू सिंह, नंदकिशोर सिंह और सोनेलाल शाह के खेतों में करीब 25 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। पूरा परिवार सदमे में है।
किसानों की उठाई अन्य समस्याएं
कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने बिजली बिल की समस्या, सिंचाई सुविधा की कमी, जर्जर सड़कों की मरम्मत और पेयजल स्रोतों की बदहाली जैसे मुद्दों को भी उठाया। अजीत कुमार ने इन समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की और समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में कई स्थानीय नेताओं की सहभागिता
जनसंवाद कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार शाही, सरपंच राम नगीना राय, गजाधर पटेल, वीरेंद्र शाही, बंटी शाही, सुरेंद्र सिंह, गुड्डू शाही, टुन्नी शाही, जय बाबू, उमेश राम, कार्तिक साहू, संजीव कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार (वार्ड सदस्य), अजीत साहू, मनीष गुप्ता, राहुल साहू, मुकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, संतोष गुप्ता, देवेंद्र पटेल, टिंकू पटेल, ऋतिक पटेल, अभिषेक पटेल, विकास गुप्ता और जितेंद्र शाही सहित अनेक लोग उपस्थित थे।