
पटना डीईओ कार्यालय में भ्रष्टाचार: शिक्षक का एरियर भुगतान कराने के नाम पर 15 हजार घूस लेते लिपिक विजय कुमार गिरफ्तार
पटना, 8 अप्रैल। राजधानी पटना के जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) में घूसखोरी का मामला सामने आया है। शिक्षक से एरियर भुगतान के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लिपिक विजय कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक ने कई महीनों से लंबित एरियर भुगतान को लेकर जब कार्यालय का चक्कर लगाया तो लिपिक विजय कुमार ने कार्य निपटाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की।
ब्यूरो ने शिकायत की जांच के बाद सोमवार को पटना डीईओ कार्यालय में ट्रैप बिछाया और जैसे ही विजय कुमार ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे धर दबोचा। उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है।
फिलहाल लिपिक से पूछताछ की जा रही है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।