मुजफ्फरपुर में पुलिस का एक्शन: शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर पर कुर्की-जब्ती

Tirhut News

मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज डेस्क
अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव में शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उनके घरों पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। मौके पर ग्रामीण भी मौजूद थे और पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया गया।
पुलिस ने बताया कि हत्या के इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों के घर का सारा सामान जब्त कर लिया।
क्या है मामला?
शशिकृष्ण की हत्या 2023 में आपसी विवाद के चलते कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार, मृतक के घर के सामने थ्रेशर लगाकर गेहूं दौनी की जा रही थी। इसी बात को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। अगले दिन बैजू भगत, शंकर भगत समेत कई लोगों ने घर पर तलवार, लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। घायल होने के बाद शशिकृष्ण को डीजे वाले रथ वाहन से कुचलकर मार डाला गया।घटना के बाद मृतक के पिता ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने क्या कहा?
थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि, “शशिकृष्ण हत्याकांड के फरार आरोपियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *