
पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर गोलीकांड, गार्ड ने खुद को मारी गोली हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा की मौके पर मौत, सचिवालय थाना पुलिस जांच में जुटी
पटना, तिरहूत न्यूज डेस्क।
राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर सोमवार सुबह एक गोली चलने की घटना हुई, जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी आशुतोष मिश्रा ने कथित रूप से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है लेकिन जांच के कई पहलुओं पर काम चल रहा है।
गोलीकांड की पूरी घटना
घटना पटना के वीआईपी एरिया में स्थित हाउस नंबर 21 की है, जहां दिलीप जायसवाल का सरकारी आवास है। मृतक आशुतोष मिश्रा, जो मूल रूप से गया जिले के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी सरकारी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस का बयान
सचिवालय थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने तिरहूत न्यूज से बातचीत में बताया कि,
“प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। सभी एंगल को देखा जा रहा है।”
आत्महत्या का कारण बना रहस्य
फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
कौन हैं दिलीप जायसवाल?
दिलीप जायसवाल सीमांचल के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वह लगातार तीन बार बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं और 4 मार्च 2025 को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने। वह पूर्व में राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। यह घटना ऐसे समय में घटी है जब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी राजनीतिक सक्रियता चरम पर है।
महत्वपूर्ण संदेश: आपकी जिंदगी अनमोल है
अगर आप भी किसी मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं, तो कृपया चुप न रहें। स्नेहा फाउंडेशन जैसे संगठन 24×7 मदद के लिए उपलब्ध हैं। बात करें, हल निकलता है:
स्नेहा हेल्पलाइन: 044-24640050