
Muzaffarpur | तिरहूत न्यूज डेस्क
मुजफ्फरपुर: शहर के बीचों-बीच बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जब एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री ने बैरिया गोलंबर पर बुलडोजर के साथ मोर्चा संभाल लिया। उनके नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ता और भारी पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे से अवैध कब्जों को हटाया गया।
एक्शन में दिखीं एसडीओ श्रेया श्री, अतिक्रमणकारियों में खलबली
एसडीओ को देखकर अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। मां जानकी अस्पताल समेत आसपास के कई दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही श्रेया श्री पहुंचीं, लोगों में दहशत फैल गई। अतिक्रमणकारियों ने अपने सामान हटाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन सख्त था।
एनएच 28 को फोरलेन बनाने की तैयारी, हटेगा हर अतिक्रमण
यह कार्रवाई एनएच 28 को भगवानपुर चौक से जीरो माइल तक फोर लेन बनाए जाने की योजना के तहत की गई। लंबे समय से अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत की उम्मीद है। सड़क किनारे की छोटी दुकानें, ठेले और अवैध निर्माण हटाए गए, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हुई।
24 घंटे की मोहलत के बाद टूटेगा अस्पताल
अभियान के दौरान मां जानकी अस्पताल को तत्काल नहीं तोड़ा गया, बल्कि मरीजों की स्थिति को देखते हुए 24 घंटे की मोहलत दी गई है। एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि मोहलत के बाद अस्पताल के अवैध हिस्से को भी तोड़ दिया जाएगा। इससे पहले भी अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस और चेतावनी दी गई थी।
लोगों में खुशी, प्रशासन की सख्ती को मिला समर्थन
इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की। सड़क चौड़ी होने से जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई गई। वहीं, “बुलडोजर वाली मैडम” के नाम से चर्चित हो रही एसडीओ श्रेया श्री का एक्शन मुजफ्फरपुर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।