औराई में आंगनबाड़ी सेविका के पति की संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से कटकर मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Tirhut News

औराई में आंगनबाड़ी सेविका के पति की संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से कटकर मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
झपहां ओवरब्रिज के पास मिला शव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आंगनबाड़ी संगठन से जुड़े लोगों ने जताया शोक
मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड अंतर्गत करौला पंचायत निवासी आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी के पति केदार महतो की संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर झपही ओवरब्रिज के पास हुई, जहाँ उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया।
परिजनों के अनुसार, केदार महतो सुबह अपने घर से झपही जाने की बात कहकर निकले थे और 1-2 घंटे में लौटने की बात कही थी। लेकिन जब काफी देर तक वे घर नहीं लौटे, तो चिंता बढ़ गई। दोपहर करीब 12:50 बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मौत की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ झपहां ओवरब्रिज के पास पृथ्वी लाइन मैन के केबिन के समीप उनका शव पाया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है।
समाज में थी मजबूत पकड़:
केदार महतो अपने मिलनसार स्वभाव और सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते थे। वे आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच खासे लोकप्रिय थे और कई बार उनकी समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाई थी। उनके असमय निधन से सेविका समुदाय गहरे सदमे में है।
शोक संवेदना और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति:
घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में सेविकाएं, ग्रामीण और शुभचिंतक एसकेएमसीएच स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुँचने लगे।
मौके पर जिला पार्षद रविंद्र मंडल, स्थानीय मुखिया, नया गाँव के पूर्व मुखिया बाबर अली राइन, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री अमित पांडेय, समन कुमार सिंह, संजू कुमारी, विद्यानंद कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे और परिजनों को सांत्वना दी।
परिजनों की माँग:
परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जाँच की माँग करते हुए कहा कि केदार महतो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते। वे मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ और पारिवारिक जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभा रहे थे।
तिरहूत न्यूज़ की अपील:
“तिरहूत न्यूज़” दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता है और प्रशासन से अपील करता है कि इस दुखद और संदिग्ध घटना की गहराई से जाँच कर सच्चाई सामने लाए, ताकि परिजनों को न्याय मिल सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *