
मुज़फ्फरपुर | तिरहूत न्यूज़
मुज़फ्फरपुर शहर के स्पीकर चौक पर ‘उत्कर्ष’ नामक एक अत्याधुनिक शैक्षणिक संस्थान का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. करुणा सागर उपस्थित रहे। उन्होंने संस्थान का उद्घाटन किया और युवाओं को शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
डॉ. करुणा सागर ने अपने भाषण में कहा:
“शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज को दिशा देने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का सशक्त उपकरण है। आज का युवा यदि अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए, तो वह देश की दिशा बदल सकता है।”
मंच पर रही विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई, जिनमें शामिल थे—
• मयंक कुमार ‘मुन्ना’, कांग्रेस नेता एवं कार्यक्रम के संयोजक
• आश्वनी झां, कमांडेंट
• डॉ. सुरेश शुक्ला, सहायक प्राध्यापक, गणित विभाग, विश्वविद्यालय
• डॉ. साल्विका शुक्ला, सहायक प्राध्यापक, एमआईटी
• ज्ञानेश गर्ग, वरिष्ठ शिक्षक, वाणिज्य विभाग
सभी अतिथियों ने उत्कर्ष संस्थान की सराहना करते हुए इसे मुज़फ्फरपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया।
निदेशक ने साझा किया संस्थान का विज़न
उत्कर्ष के निदेशक आयुष्मान सक्षम ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए संस्थान की कार्यशैली, मूल उद्देश्य और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि—
“उत्कर्ष सिर्फ एक कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की प्रयोगशाला है। यहां JEE, NEET व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, व्यक्तित्व निर्माण और तर्कशीलता पर भी बराबर बल दिया जाता है।”
छात्रों के लिए प्रेरणादायक वातावरण
उत्कर्ष में अनुभवी शिक्षकों की टीम, परिणाम-उन्मुख रणनीति, डिजिटल लर्निंग टूल्स और मोटिवेशनल क्लासेज के माध्यम से छात्रों को सफलता के लिए संपूर्ण रूप से तैयार किया जाता है।
सम्मान और समापन
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और शहर के बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को नई ऊंचाई दी।
संपर्क जानकारी:
पता: Near RedTape, Kalambagh Road, Speaker Chowk, Muzaffarpur, Bihar
फोन: 9631665117, 9065305814
ईमेल: utkarsh.utkarshstudycenter@gmail.com