

कांटी (मुजफ्फरपुर), तिरहूत न्यूज डेस्क
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई है। छपरा हाई स्कूल के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला सफाईकर्मी को गोली मार दी। घायल महिला की पहचान कलवारी गांव निवासी स्व. रामजस पासवान की पत्नी सुमंत्रा देवी के रूप में हुई है। वह कांटी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत हैं।
बेटे के साथ ऑटो का कर रही थीं इंतजार, तभी हुआ हमला
घटना शाम करीब 7 बजे की है जब सुमंत्रा देवी अपने बेटे के साथ ऑटो का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक ग्लैमर बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और महिला को गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में लगी है। हमले के बाद महिला बेसुध होकर गिर गई और बदमाश मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोग पहुंचे मदद को, पुलिस ने शुरू की जांच
गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
प्राथमिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच जारी है। इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
तिरहूत न्यूज आपसे अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। खबर से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।