
तिरहूत न्यूज डेस्क | मुजफ्फरपुर |
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाचीग्राम रोड नंबर 1 स्थित एक रिटायर्ड दरोगा के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 11 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
घटना अयाचीग्राम निवासी रिटायर्ड दरोगा ध्रुव नाथ झा के घर में हुई, जो 7 अप्रैल की सुबह अपने परिवार संग नाती के जनेऊ में शामिल होने शिवहर जिले के डुमरी गांव गए हुए थे। इसी बीच 8 अप्रैल की रात तीन अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर सभी कमरों को एक-एक कर खोलते हुए घर में रखे जेवरात, नकदी और जरूरी सामान चुरा लिए।
घटना की सूचना 9 अप्रैल की सुबह पड़ोसी अशोक कुमार तिवारी ने फोन कर दी, जिसके बाद जब परिवार के लोग लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित परिवार ने अहियापुर थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत भी दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
रिटायर्ड दरोगा का छलका दर्द
तिरहूत न्यूज से बातचीत के दौरान ध्रुव नाथ झा की आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने कहा:
“मैंने इस जिले में दशकों तक पुलिस विभाग में सेवा दी है। पिछले साल ही रिटायर हुआ हूं, लेकिन आज मेरी बात तक पुलिस नहीं सुन रही है। अगर हमारे साथ यह हो सकता है, तो आम जनता की सुनवाई का क्या हाल होगा — भगवान ही मालिक है।”
उन्होंने टूटे स्वर में आगे कहा: “पिछले साल पोते का जनेऊ किया था, इस बार नाती का। उसी में गए थे, और चोर सब कुछ ले गए।”
स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी
इस घटना से इलाके में चोरी की घटनाओं को लेकर गहरी नाराज़गी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है? लोग अब रात्रि सुरक्षा और पुलिस गश्ती पर सवाल उठाने लगे हैं।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक न तो किसी संदिग्ध को पकड़ पाई है और न ही चोरी गए सामान का सुराग मिल पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आमजन व पीड़ित परिवार ने एसएसपी से हस्तक्षेप की मांग की है।
तिरहूत न्यूज लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए है और जैसे ही जांच में कोई प्रगति होगी, हम आपको अपडेट देंगे।