
मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज – राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने शुक्रवार को बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन से मुलाकात कर कांटी विधानसभा क्षेत्र के जर्जर और सूख चुके पोखरों का प्राथमिकता पर जीर्णोद्धार कराने की मांग की।
पूर्व मंत्री ने मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र के अधिकांश पोखर पूरी तरह सूख चुके हैं, जिससे गर्मी की शुरुआत में ही लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते इन जल स्रोतों का नवीनीकरण नहीं हुआ तो आने वाले महीनों में हालात और भयावह हो सकते हैं।
ज्ञापन में श्री कुमार ने कांटी क्षेत्र के शुभंकरपुर, बरियारपुर, रेपुरा, वीरपुर स्कूल, बहोरा, कुशी रौतनिया, महरथा-भिमलपुर, द्वारिकानाथपुर, साईन बृजलाल, फंदा बल्ली टोला, चक स्कूल के पास का पोखर, रक्सा बहादुर चौक, मनीफुलकांहा, रक्सा मुनिया टोला और पनापुर करियत स्कूल पोखर जैसे दो दर्जन से अधिक स्थानों का उल्लेख करते हुए इनका अविलंब जीर्णोद्धार कराने की मांग की।
श्री कुमार ने बताया कि मंत्री संतोष कुमार सुमन ने ज्ञापन में उल्लिखित पोखरों का शीघ्र डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करवा कर जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
तिरहूत न्यूज की टीम से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा, “पानी का संकट सिर्फ आज की नहीं, आने वाली पीढ़ियों की चिंता है। समय रहते ठोस कदम उठाना ज़रूरी है।”
जल संकट और ग्रामीण विकास से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए बने रहें तिरहूत न्यूज के साथ।