
मुज़फ्फरपुर, तिरहूत न्यूज। शहर के नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड स्थित किरण श्री विवाह भवन के समीप शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। शव देखे जाने के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर पहचान करने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति पिछले कई महीनों से इलाके में नियमित रूप से चाय पीने आता था। शुक्रवार सुबह वह विवाह भवन के बाहर लेटा हुआ मिला। पहले लोगों को लगा कि वह सो रहा है, लेकिन काफी देर तक कोई हरकत न होने पर जब पास जाकर देखा गया, तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मौत मानकर जांच कर रही है। शव की पहचान, मौत के कारण और उसके पीछे की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके के दुकानदारों एवं रहवासियों से पूछताछ की जा रही है।
तिरहूत न्यूज इस घटना से जुड़ी हर अपडेट आपको उपलब्ध कराता रहेगा।