
मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज़
जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झींगहा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बनाई गई वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पति जल्लाद की तरह अपनी पत्नी पर लगातार हमला करता रहा। पीड़िता जान बचाने के लिए इधर-उधर भागती रही, लेकिन पति की हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही थी। अंततः वह अपने ही आंगन में गिर पड़ी और वहीं उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान मासूम बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन कोई भी उसकी जान नहीं बचा सका।
पति ने की थी अपने बड़े भाई की विधवा से शादी
मृतका की पहचान मेहरुन्निसा के रूप में हुई है, जो गांव निवासी मोहम्मद कलीमुल्लाह आलम की पत्नी थी। जानकारी के अनुसार, कलीमुल्लाह ने 2015 में अपने बड़े भाई की मृत्यु के बाद उसकी विधवा मेहरुन्निसा से शादी की थी। कुछ वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच लगातार विवाद होने लगे थे। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिसका विरोध भी होता रहा।
शनिवार शाम एक बार फिर विवाद हुआ और कलीमुल्लाह ने आपा खोते हुए पत्नी पर डंडे से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। जब तक पत्नी की सांसें नहीं थमीं, तब तक वह मारता ही रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस कर रही है जांच, शव भेजा गया पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने पुष्टि करते हुए कहा कि “झींगहा गांव में एक महिला की हत्या हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की पिटाई उसके पति ने की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।”
इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और सन्नाटा है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते किसी ने हस्तक्षेप किया होता, तो मेहरुन्निसा की जान बचाई जा सकती थी।
तिरहूत न्यूज़ इस घटना की कड़ी निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए।