
Muzaffarpur News | रिपोर्ट: धीरज ठाकुर | तिरहूत न्यूज
मारीपुर, मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मारीपुर इलाके में शनिवार शाम अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब अंडरग्राउंड पीएनजी (PNG) गैस सप्लाई की पाइपलाइन तेज धमाके के साथ फट गई। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने आनन-फानन में अपने घर और दुकानें खाली कर दीं। प्रशासन को पूरे इलाके को खाली कराना पड़ा।
तेज आवाज से फैली दहशत, अस्पताल में मचा हड़कंप
घटना शाम करीब 6:30 बजे की है जब सड़क किनारे बिछी पाइपलाइन से तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव शुरू हुआ। आवाज सुनकर इलाके के दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं और लोग घरों से बाहर निकल आए। सबसे ज्यादा घबराहट उस अस्पताल में हुई, जो ठीक गैस रिसाव वाली जगह के पास स्थित है। वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के बीच भय का माहौल बन गया।
एक घंटे तक बहती रही गैस, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
करीब साढ़े सात बजे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की टीम मौके पर पहुंची और लीकेज को बंद किया। लेकिन इस एक घंटे के दौरान पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। लोग डरे-सहमे घरों में दुबके रहे, वहीं पुलिस-प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा रहा।
लीकेज की वजह: डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट पर वाहन का दबाव?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पर पाइपलाइन फटी, वहां IOCL का एक डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट मौजूद है, जिससे आसपास के घरों में पीएनजी कनेक्शन दिए जाते हैं। आशंका है कि उस प्वाइंट पर किसी भारी वाहन का चक्का चढ़ने से पाइपलाइन में रिसाव हो गया।
प्रशासन की कार्रवाई और देरी पर सवाल
स्थानीय पार्षद एनामुल हक ने तुरंत घटना की जानकारी नगर निगम, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन को दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड और IOCL की टीम मौके पर काफी देर से पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। अगर समय रहते गैस लीक को बंद नहीं किया जाता और कोई चिंगारी उठ जाती, तो यह एक बड़ा हादसा बन सकता था। आसपास के क्षेत्र में कई बड़े रेस्टोरेंट, आवासीय होटल और घनी आबादी है।