
मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज़ डेस्क |
शनिवार की रात सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट स्थित सूर्य मंदिर के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हो गई। 50 से अधिक युवक आमने-सामने आ गए, पहले बेल्ट और लात-घूंसे चले और फिर एक गुट की ओर से खुलेआम फायरिंग की गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
तीन राउंड फायरिंग, युवक छिपकर बचाए जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोलीबारी में तीन राउंड फायरिंग की गई। गोली चलाने वालों में राहुल और हर्ष कुमार का नाम सामने आया है। वहीं, पीड़ित पक्ष के प्रिंस और रितिक किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई और आरोपित वहां से फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
पुलिस की छापेमारी में दो गिरफ्तार, हथियार बरामद
सूचना पर टाउन एसडीपीओ सीमा देवी और सिकंदरपुर थानाध्यक्ष रमन राज की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। बालूघाट से हर्ष कुमार और अखाड़ा घाट से राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से मेड इन इटली पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
10 नामजद, 40 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
घटना को लेकर प्रिंस की मां संजू देवी ने सिकंदरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें हर्ष, राहुल, सागर, सुमित, अभिषेक, मोनू, रौनक, चीकू, सुजल उर्फ भोलू सहित 10 को नामजद और 40 अन्य को अज्ञात आरोपित बनाया गया है। आरोप है कि सभी मिलकर प्रिंस और उसके दोस्तों को बेल्ट से पीट रहे थे और धमकी देते हुए गोलीबारी की।
पूर्व में भी दर्ज हैं मामलें
गिरफ्तार किए गए हर्ष और राहुल पर पहले से कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आश्रम घाट निवासी प्रिंस और रितिक के गैंग से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। इसी अदावत के चलते यह टकराव हुआ।
पुलिस की कार्रवाई जारी
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में सूर्य मंदिर के पास दो गैंगों के बीच भिड़ंत और गोलीबारी। 50 से ज्यादा युवक शामिल, दो गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद। पुलिस छापेमारी में जुटी।