अंबेडकर जी के सपनों को साकार कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : अजीत कुमार

Tirhut News

मुजफ्फरपुर। भारत रत्न, संविधान निर्माता और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मुजफ्फरपुर क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

अजीत कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जिस समतामूलक और समावेशी भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों से अंबेडकर जी के दिखाए मार्ग पर चलकर स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण में भागीदार बनने की अपील की।


सामाजिक समरसता की मिसाल बने कार्यक्रम

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर टरमा महादलित बस्ती, कलवारी महादलित बस्ती, फतेहपुर निषाद बस्ती और पकरी चौरसिया टोला में आयोजित कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का आग्रह किया।

उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व:

प्रभाकर चौधरी, चतुरी राम, जितेंद्र कुशवाहा, होरिल कुशवाहा, नीरज कुमार चौधरी, मुकेश ठाकुर, विनोद सहनी, मुकेश सहनी, भोला सहनी, रघुनाथ चौरसिया, विवेक चौरसिया, भारत चौरसिया, धनंजय कुमार, उमाशंकर चौरसिया, विश्वनाथ प्रसाद, बंटी सहनी, मनमोहन सिंह, रामविलास प्रसाद सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *