मुजफ्फरपुर में ‘डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान’ के तहत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ, 1800 से अधिक परिवार लाभान्वित

Tirhut News

मुजफ्फरपुर: अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों के समग्र उत्थान हेतु ‘डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान’ के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन
मुजफ्फरपुर, कुढ़नी: जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में आज कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के छाजन दरघा अनुसूचित जाति टोला में ‘डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान’ के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं उन्हें हकदारी दिलाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए अभिभावकों से स्कूल भेजने की अपील की और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

विभिन्न योजनाओं से 23 लाभुकों को लाभ:

शिविर के दौरान 8 विभागों की योजनाओं के अंतर्गत 23 लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं हकदारी प्रदान की गई।

• मुख्यमंत्री क्रय नीति योजना: 4 लाभुकों को वास भूमि स्वीकृति।

• सतत जीविकोपार्जन योजना: 6 लाभुक।

• मनरेगा: 2 जॉब कार्ड।

• बुनियाद केंद्र: 2 दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल, 2 को चश्मा।

• कुशल युवा कार्यक्रम: 2 लाभुक।

• आयुष्मान, आधार, राशन कार्ड: कुल 5 व्यक्ति लाभान्वित।

अब तक 1800 परिवार लाभान्वित:

शिविर में अब तक कुल 2000 आवेदनों में से 1800 लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया जा चुका है। बाकी वंचित परिवारों के लिए प्रक्रिया जारी है।

राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा:

मुजफ्फरपुर जिले के 373 पंचायतों में कुल 2384 अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनसे लगभग 2 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। केवल कुढ़नी प्रखंड में 214 टोलों को आच्छादित कर 21,399 परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा। छाजन दरघा के सभी 355 परिवार इस शिविर से लाभान्वित किए जाएंगे।

सामूहिक प्रयास से योजनाओं का क्रियान्वयन:

प्रत्येक पंचायत में एक विशेष टीम गठित की गई है जिसमें पंचायत सचिव, विकास मित्र, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका से लेकर लाइनमैन एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर तक शामिल हैं। शिविर की मॉनिटरिंग के लिए शिविर प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।

नियमित शिविरों की योजना:

अगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जिले के हर पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर तिथि से तीन दिन पहले लाभुकों को सूचित किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में एक सफल लाभुक अपनी कहानी साझा करेगा।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति:

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री, डीआरडीए निदेशक अभिजीत चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल प्रसाद, बीडीओ अमरजीत कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार संतोषी, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी उमेश चंद्र प्रसाद, मुखिया सुमंगल सहनी सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

तिरहूत न्यूज इस अभियान की हर गतिविधि पर नजर रखेगा और जमीनी हकीकत आप तक पहुंचाता रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *