

नीतीश को लेकर NDA में मचा सियासी संग्राम, जन सुराज ने BJP को दी सीधी चुनौती
पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर उठे सवालों ने NDA के भीतर हलचल मचा दी है। जन सुराज प्रवक्ता सदफ इकबाल ने इस मुद्दे पर भाजपा को सीधी चुनौती देते हुए कहा, “अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वह घोषणा करे कि NDA की अगली सरकार में मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार ही बने रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि भाजपा भलीभांति जानती है कि नीतीश कुमार अब राजनीतिक रूप से कमजोर हो चुके हैं और जनता में उनका विरोध बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके, भाजपा को उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर रखना पड़ रहा है क्योंकि मौजूदा समीकरण यही मजबूरी बनाते हैं।जन सुराज के एक अन्य प्रवक्ता अमित पासवान ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद का कोई प्रभावी चेहरा नहीं है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी खुद कहा करते थे कि जब तक नीतीश कुमार को नहीं हटाया जाएगा, तब तक वे अपनी मुरेठा (पगड़ी) नहीं उतारेंगे। लेकिन आज वही सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं।”
जन सुराज के इन तीखे बयानों से साफ है कि बिहार की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है, और आगामी चुनावों में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान NDA के लिए चुनौती बन सकती है।