
मुजफ्फरपुर – बिहार छात्र संघ ने सोमवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम (सत्र 2021-25, 2022-26, 2023-27 एवं 2024-28) की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने की।
छात्रों का आरोप है कि परीक्षा नियंत्रक को लगभग एक माह पहले ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें शीघ्र परीक्षा कार्यक्रम जारी करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक न तो कोई सूचना जारी की गई है और न ही शेड्यूल घोषित हुआ है। इससे हजारों छात्र असमंजस की स्थिति में हैं।
करण सिंह ने कहा कि “विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण सत्र एक वर्ष पिछड़ चुका है। जब भी परीक्षा परिणाम जारी होता है, बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया जाता है। छात्र महीनों आवेदन देते रहते हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुलपति जातिवादी मानसिकता से ग्रसित हैं और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्रश्न पत्र बनवाने तथा कॉपी जांच कराने की प्रक्रिया के कारण परीक्षाओं में अनावश्यक देरी हो रही है। “तीन-तीन परीक्षा नियंत्रकों की मौजूदगी के बावजूद परीक्षा विभाग कुशलता से काम नहीं कर रहा है। अगर यह स्थिति बनी रही तो सभी नियंत्रकों को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए,” उन्होंने कहा।
छात्र नेता विवेक पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं किया गया तो बिहार छात्र संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा।
प्रदर्शन में विवेक पटेल, आशीष बिहारी, उज्जवल, अनुपम, शिवम, नीरज, अभिषेक, चंदन, पंकज, मंटू, सृष्टि, खुशी, आशेश्वर, दीपक, विक्रम, मोहम्मद इकरम, मोहम्मद शकील, रोहित अंकेश सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।