
मुज़फ्फरपुर (तिरहूत न्यूज)। मड़वन प्रखंड के फंदा दुनिया टोला और फरकवा सहनी टोला में बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों की सुध लेने बुधवार को राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दोनों इलाकों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
पूर्व मंत्री ने मौके पर ही पश्चिमी क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता और मड़वन के कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिया कि वे टूटे हुए 11 केवीए लाइन के तारों और अन्य तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद आश्वासन दिया कि टूटी हुई लाइन को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा।
फरकवा टोला में लगे पुराने केबल की जगह नया ट्रांसफार्मर लगेगा
फरकवा टोला में बार-बार गलकर गिर रहे पुराने केबल से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विभाग ने जल्द ही वहां 100 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का भरोसा दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराने तारों के कारण कई बार अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें जान-माल का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो, मुनीलाल सहनी, गोनौर सहनी, रघुनाथ सिंह, नवल सिंह, गजेंद्र झा, खिखीर सहनी और शाहिद समेत कई लोगों ने बिजली समस्या के समाधान की दिशा में उठाए गए इस कदम के लिए पूर्व मंत्री का आभार जताया।