मुजफ्फरपुर: 15 लाख रंगदारी और बमबारी मामले में वांछित दो अपराधकर्मी गिरफ्तार

Tirhut News

मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज डेस्क — बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सोमवार को मुजफ्फरपुर जिले से दो वांछित अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी नीरज कुमार (पिता: रघुनाथ साह, निवासी: बागी बिशनपुर, थाना: मनिहारी, जिला: मुजफ्फरपुर) और सूरज कुमार (पिता: प्रभु राम, निवासी: दामोदरपुर, थाना: महेशी, जिला: मोतिहारी) हैं।

इन दोनों अपराधियों को मनियारी थाना कांड संख्या 44/25 (दिनांक 11.02.2025) के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 351, 352(2), 61(2), 111, 3/5 बीएनएस, 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई फकुली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर की गई।

रंगदारी और बमबारी में थी संलिप्तता

उल्लेखनीय है कि दिनांक 24 मार्च 2025 को फकुली थाना क्षेत्र में एलआईसी एजेंट से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर एजेंट के घर पर बमबारी की गई। इस संबंध में फकुली थाना कांड संख्या 22/25 दर्ज है। जांच में सामने आया कि नीरज और सूरज इस घटना में सीधे तौर पर शामिल थे।

CSP लूट की बना रहे थे योजना

इतना ही नहीं, 14 अप्रैल 2025 को ही दोनों अपराधी फकुली थाना क्षेत्र के शोधों डीह स्थित एक सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) में लूट की योजना बना रहे थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा।

अपराध का लंबा इतिहास

गिरफ्तार अपराधियों पर मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी थाना समेत अन्य थानों में लूट, डकैती और अवैध हथियार रखने के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *