

मुजफ्फरपुर। लंगट सिंह कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की, जबकि समन्वयक की भूमिका एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने निभाई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. राय ने डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष, संकल्प और सामाजिक समरसता के लिए समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने की अपील की।
डॉ. राजीव कुमार ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तमाम विरोधों के बावजूद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
वहीं, डॉ. शिवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि “कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं, कुछ लिखते हैं और कुछ इतिहास रचते हैं – डॉ. अंबेडकर ने इतिहास रचा है।”
कार्यक्रम में कैडेट्स ने भी डॉ. अंबेडकर के विचारों पर अपने संभाषण प्रस्तुत किए। मंच संचालन नम्रता सुधीर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कैडेट अनमोल झा ने दिया।
इस अवसर पर प्रो. संजीव मिश्रा, प्रो. एनएन मिश्रा, डॉ. नवीन कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।