मुशहरी प्रखंड का नाम बदलने की पहल तेज, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Tirhut News

मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज डेस्क

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के सबसे बड़े राजस्व प्रखंड मुशहरी का नाम बदलकर प्रहलादपुर प्रखंड रखने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इस मांग को लेकर भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता से मिला और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता संचित शाही, रोहन सिंह और योगेश कुमार टिंकू शामिल थे। नेताओं ने मंत्री से आग्रह किया कि चूंकि मुशहरी प्रखंड, राजस्व पंचायत प्रहलादपुर के अंतर्गत आता है, इसलिए इसका नाम भी उसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भ में प्रहलादपुर प्रखंड किया जाए।

प्रहलादपुर नाम की सांस्कृतिक महत्ता पर जोर

भाजपा नेता संचित शाही ने कहा कि प्रहलादपुर नाम, भगवान विष्णु के परम भक्त ‘भक्त प्रहलाद’ से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि “भक्त प्रहलाद का समर्पण, धर्मनिष्ठा और साहस आज भी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके नाम पर प्रखंड का नाम होने से नई पीढ़ी को संस्कृति और मूल्यों से जुड़ाव महसूस होगा।”

संचित शाही ने इसे सिर्फ नाम बदलने की नहीं, बल्कि सभ्यता, संस्कृति और श्रद्धा के संरक्षण की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल भावी पीढ़ियों को एक नई पहचान और दिशा दे सकती है।

मंत्री से उम्मीदें बढ़ीं, खुद आते हैं इसी प्रखंड से

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधियों ने यह भी उल्लेख किया कि माननीय मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता खुद इसी प्रखंड क्षेत्र से आते हैं, जिससे उन्हें इस क्षेत्र की ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक भावना की गहराई का अनुमान है। प्रतिनिधिमंडल को आशा है कि मंत्री इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार करेंगे।

तिरहूत न्यूज विशेष विश्लेषण:

नाम बदलने को लेकर स्थानीय जनता में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक पहचान से जोड़कर स्वागत कर रहे हैं, तो कुछ इसे प्रशासनिक कठिनाई के रूप में देख रहे हैं। बहरहाल, यह विषय अब राजनीतिक और जनचर्चा के केंद्र में आ चुका है।

आप क्या सोचते हैं? क्या मुशहरी प्रखंड का नाम बदलकर प्रहलादपुर किया जाना चाहिए?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *