
राहत सामग्री वितरण के साथ जन सुराज ने पीड़ितों को दिया भरोसा, प्रधानमंत्री आवास योजना पर कसा तंज
मुजफ्फरपुर | तिरहूत न्यूज डेस्क
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के मझौली पचदही गांव में बीते दिनों हुए गैस सिलेंडर विस्फोट से पूरा गांव स्तब्ध है। इस हादसे में दलित बस्ती के 65 से अधिक परिवार प्रभावित हुए और 4 मासूम बच्चों की जान चली गई। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आज जन सुराज पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
मौके पर पहुंचे मनोज भारती ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर समय पर दमकल की गाड़ियाँ पहुंच जातीं, तो शायद जान-माल का नुकसान टाला जा सकता था। प्रशासन की लापरवाही बेहद चिंताजनक है।”
प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल
प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि यह योजना केवल फाइलों और भाषणों तक सीमित है। उन्होंने कहा, “जमीनी हकीकत यह है कि जिन लोगों को इस योजना का सबसे ज़्यादा लाभ मिलना चाहिए, वे आज भी खुले आसमान के नीचे हैं।”
जन सुराज ने बांटी राहत सामग्री
जन सुराज की ओर से राहत वितरण कार्यक्रम रामपुर मणि पंचायत भवन में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। पार्टी ने 65 पीड़ित परिवारों को राशन, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की।
जनता की सरकार की जरूरत: भारती
अपने संबोधन में मनोज भारती ने कहा, “अब समय आ गया है कि ऐसी सरकार लाई जाए जो जनता के प्रति जवाबदेह हो। जब जनता की सरकार बनेगी, तभी जनता की तकलीफ को समझा जाएगा।”
पार्टी पदाधिकारी भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जन सुराज के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश किसान अध्यक्ष वीरेंद्र राय, जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, रेणु पासवान, सुरेश चंचल और लक्षण देव बाबू प्रमुख रूप से शामिल थे।
जन सुराज का संकल्प
पार्टी ने कहा है कि वह भविष्य में भी हर आपदा और कठिन समय में जनता के साथ खड़ी रहेगी। जन सुराज का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है।