प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर औराई में बैठक, रैली को लेकर लोगों में उत्साह

Tirhut News

मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज डेस्क : औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड अंतर्गत खंगुरा और औराई प्रखंड के हथौड़ी गांव में आगामी 24 अप्रैल को विंदेश्वर स्थान, मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता औराई के विधायक श्री रामसूरत राय ने की।

बैठक में स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना विशेष लगाव और उत्साह प्रकट करते हुए रैली में भारी संख्या में भागीदारी का संकल्प लिया। लोगों का कहना है कि औराई की जनता इस रैली में सबसे आगे रहेगी और प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री रविंद्र सिंह, श्री नीरज नयन, श्री सुभाष शर्मा, श्री शुभेंद्र सिंह, श्री नंदकिशोर यादव, श्री आशीष राम, श्री कमलेश सहनी, श्री गौरी शंकर सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक रामसूरत राय ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें और प्रधानमंत्री के स्वागत को एक ऐतिहासिक अवसर बनाएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *