महिला ने पति की हत्या के लिए रचा ‘सांप कांड’, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

Tirhut News

Muskaan Part 2: मेरठ में महिला ने पति की हत्या के लिए रचा ‘सांप कांड’, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश
मेरठ, उत्तर प्रदेश।

सौरभ हत्याकांड के बाद अब मेरठ से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे लोग ‘मुस्कान पार्ट 2 केस’ कह रहे हैं। इस बार न नीला ड्रम इस्तेमाल हुआ और न ही शव के टुकड़े किए गए, बल्कि एक सांप को हत्या का औज़ार बनाने की कोशिश की गई।

क्या है मामला?

ताजा मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है। यहां के निवासी अमित, जो पेशे से मजदूर थे, की शादी को आठ साल हो चुके थे। उनके तीन बच्चे भी थे। लेकिन पारिवारिक जीवन के पीछे एक खौफनाक साजिश तैयार हो रही थी।

पत्नी और प्रेमी की साजिश

अमित की पत्नी रविता की नज़दीकियां अमित के ही एक दोस्त से बढ़ने लगी थीं। जब अमित ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। रविता ने अपने प्रेमी के साथ रहने की ख्वाहिश में एक खतरनाक प्लान तैयार किया।

रविता ने अपने प्रेमी की मदद से सिर्फ 1000 रुपये में एक सांप खरीदा। एक दिन जब पूरा परिवार गांव से बाहर गया, तो उसी रात रविता ने प्रेमी को फोन कर कहा – “आज काम हो जाएगा, सांप तैयार रखना।”

रात को प्रेमी चोरी-छिपे घर आया और दोनों ने मिलकर अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को चारपाई पर लिटा दिया और पास में सांप छोड़ दिया, ताकि लगे कि मौत सांप के काटने से हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली सच्चाई

अगली सुबह घर में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने समझा कि अमित को सांप ने डस लिया है, लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ तो चौंकाने वाला सच सामने आया – मौत सांप के काटने से नहीं, गला घोंटने से हुई थी।

पुलिस की सख्त पूछताछ में टूटा पर्दा

एसपी देहात राकेश कुमार के अनुसार, जब पुलिस ने हर एंगल से जांच की तो रविता से सख्ती से पूछताछ की गई। आखिरकार उसने सच्चाई कबूल कर ली – पति की हत्या उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी।

अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Muskaan केस की याद दिलाता मामला

यह घटना सौरभ हत्याकांड की याद दिलाती है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी और शव को टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दिया था। वह मामला भी पूरे देश में सुर्खियों में आया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *