
मुजफ्फरपुर (बोचहां)। फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। बोचहां प्रखंड के कफेन पंचायत भवन में गुरुवार को आयोजित विशेष शिविर में फाइलेरिया से पीड़ित 11 मरीजों को मॉर्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन (MMDP) कीट वितरित किए गए। इस पहल से मरीजों को असहनीय दर्द और विकलांगता से राहत पाने में मदद मिलेगी।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन ने किया, जबकि उद्घाटन स्थानीय मुखिया शिव कुमार महतो ने किया। कीट वितरण में बीएचआई के संजय रंजन, वीबीडीएस के अमरनाथ, पीरामल फाउंडेशन के नयन और एनजीओ सीएफएआर के प्रमोद कुमार की सक्रिय भागीदारी रही।
एनजीओ सीएफएआर के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने मरीजों को एमएमडीपी कीट के सही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कीट के प्रत्येक सामग्री का प्रदर्शन कर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया, जिससे रोगियों को अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम में स्थानीय एएनएम मालती देवी, संगीता कुमारी, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविकाएं भी उपस्थित रहीं। उन्होंने इस कदम की सराहना करते हुए फाइलेरिया पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
यह पहल न केवल फाइलेरिया रोगियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने की नई राह भी प्रदान करती है।