अब दिल में दुल्हन बनकर लौटी सास, दामाद के साथ रचाना चाहती है नया रिश्ता – बोली, ‘पति ने जीना मुहाल कर दिया था’

Tirhut News

Aligarh Saas Damad Love Story:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 10 दिन पहले अपने ही दामाद के साथ फरार हुई महिला ने पुलिस के सामने जो राज खोले, वो चौंकाने वाले हैं। नेपाल बॉर्डर से पकड़ी गई महिला अनीता उर्फ सपना ने बताया कि पति की मारपीट और शराबखोरी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

हाइलाइट्स:

• दामाद राहुल के साथ नेपाल बॉर्डर से पकड़ी गई सास अनीता।

• पति जितेंद्र पर गंभीर आरोप – शराब, बेरोजगारी और घरेलू हिंसा।

• अनीता बोली – ‘अब जो मेरी जिंदगी में है, उसी के साथ रहूंगी।’

अलीगढ़ (यूपी):

एक महिला जब अपने ही दामाद के साथ फरार हो जाए, तो यह खबर अपने आप में एक सनसनी बन जाती है। अनीता उर्फ सपना नाम की महिला, जो कि अलीगढ़ की रहने वाली है, बीते 10 दिन से अपने दामाद राहुल के साथ लापता थी। पुलिस ने दोनों को नेपाल बॉर्डर से पकड़ा और जब अनीता से पूछताछ की गई, तो उसने अपने पति जितेंद्र को लेकर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए।

अनीता ने बताया,

“पति सुबह से लेकर शाम तक शराब पीता है। मारता-पीटता है। 1500 रुपये के लिए जबरदस्त मारपीट की थी। घर खर्च नहीं देता और कहता है कि दामाद से बात करती है।”

रोते हुए अनीता ने कहा,

“वो आदमी आज तक एक मकान नहीं बनवा पाया। छह-छह महीने तक घर पर बैठा रहता है। मैं तंग आ गई थी। जब खुद पति ने गंदे आरोप लगाए और दामाद से भाग जाने को कहा, तब मैंने वैसा ही कर लिया।”

‘अब तलाक हो या ना हो, मैं राहुल के साथ रहूंगी’

अनीता का कहना है कि वह दामाद राहुल से शादी नहीं कर पाई है, लेकिन अब उसके साथ ही रहना चाहती है।

“मैं सिर्फ मोबाइल और 200 रुपये लेकर गई थी। जेवर और कैश चोरी का जो आरोप लगाया जा रहा है, वो झूठा है।”

जब पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी, तो दोनों खुद लौट आए।

“अब जो मेरी जिंदगी में आया है, मैं उसी के साथ रहूंगी। मेरा पीछा छोड़ दिया जाए। पति अपने बच्चों के साथ रहे।”

इस खबर से जुड़ी आपकी राय, नीचे कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी ही और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें तिरहूत न्यूज से।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *