दुस्साहसिक लूट: मुजफ्फरपुर के खबड़ा में पेट्रोल पंप से 7 मिनट में डेढ़ लाख की लूट, SIT गठित

Tirhut News

मुजफ्फरपुर, तिरहूत न्यूज डेस्क। सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर गुरुवार शाम तीन हथियारबंद अपराधियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। महज सात मिनट में अपराधियों ने करीब 1.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। वारदात के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर SIT (विशेष जांच टीम) का गठन कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

घटना शाम 7:32 बजे की है। तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे। उन्होंने पहले पंपकर्मी सुभाष से तेल मांगने के बहाने बातचीत शुरू की। अचानक दूसरा अपराधी कैश रूम में घुस गया और सुभाष को अंदर खींच लिया। तीसरे अपराधी ने पंप मैनेजर राजेश कुमार पर हथियार तान दिया और कैश रूम की चाबी मांगी। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई।

लूट की पूरी स्क्रिप्ट

• कैश काउंटर से करीब 1.35 लाख रुपये और दोनों कर्मचारियों की जेब से 15 हजार रुपये लूटे गए।

• अपराधियों के पास कट्टा और पिस्टल थे।

• लूट के बाद तीनों अपराधी फोरलेन की ओर भाग निकले।

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग

घटना CCTV में कैद हो गई है। एक अपराधी ऑरेंज टोपी और गमछा में नजर आ रहा है, जबकि बाकी दो नीली शर्ट और काली टोपी में थे। वीडियो में देखा गया कि लूट के दौरान पंप पर कोई ग्राहक मौजूद नहीं था।

आई विटनेस की जुबानी

नोजलमैन सुभाष ने बताया –

“मैं कागजी काम में लगा था, तभी एक ने तेल मांगने के बहाने बुलाया और जैसे ही बाहर आया, कनपटी पर कट्टा सटा दिया। मुझे और कैशियर को अंदर ले जाकर पीटा गया और मोबाइल-पैसे छीन लिए गए।”

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *