
तिरहूत न्यूज़ डेस्क | गुरुग्राम/मुजफ्फरपुर
मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में वेंटिलेटर पर भर्ती एक एयर होस्टेस के साथ ICU में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपित युवक दीपक कुमार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड स्थित बुधौली गांव का निवासी है, जिसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
CCTV फुटेज से खुला राज
पुलिस ने मेदांता अस्पताल में लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुष्टि की है कि घटना के समय दीपक ICU में पीड़िता के बेड के पास मौजूद था। इसके बाद घटनास्थल की निशानदेही कराई गई और मेडिकल जांच के बाद शनिवार को दीपक को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
• दीपक पिछले पांच महीने से मेदांता में तकनीशियन के रूप में कार्यरत था।
• पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह पोर्न वीडियो देखने का आदी है।
• घटना वाले दिन उसने अश्लील वीडियो देखा था, जिसकी पुष्टि मोबाइल की हिस्ट्री से हुई है।
गांव में मातम, परिवार स्तब्ध
दीपक के गांव बुधौली में घटना की सूचना के बाद गम और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा कि दीपक ऐसा घिनौना कृत्य कर सकता है। उसकी तीन बहनें हैं और परिजन सदमे में हैं।
परिवार का पक्ष
दीपक के पिता, जो पिछले 15 साल से मेदांता अस्पताल में वार्ड ब्वॉय हैं, ने अपने बेटे को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा, “बेटे को फंसाया जा रहा है। हमें न्यायालय पर भरोसा है।”
स्थानीय प्रशासन का क्या कहना है?
बोचहां थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को लेकर गुरुग्राम प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पत्राचार नहीं हुआ है और न ही स्थानीय थाने में कोई केस दर्ज किया गया है।
यह मामला चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा और भरोसे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। तिरहूत न्यूज़ इस केस की पूरी ट्रायल प्रक्रिया और पीड़िता को न्याय दिलाने की लड़ाई पर लगातार नज़र बनाए रखेगा।