दिल्ली पुलिस और बिहार STF की बड़ी कार्रवाई: हाजीपुर से हथियार और 3.78 लाख नगद के साथ बदमाश गिरफ्तार

Tirhut News

हाजीपुर (तिरहूत न्यूज डेस्क)।

दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हाजीपुर के हथसारगंज ओपी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को हथियार और नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया है। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-2 स्थित एक घर में हुई इस छापेमारी में देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और तीन लाख 78 हजार पांच सौ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

दिल्ली के केस में सामने आया कनेक्शन

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के स्पेशल ब्रांच केस संख्या 95/25 में पटना से गिरफ्तार एक आरोपी की निशानदेही पर यह छापेमारी की गई। पटना से मिली जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस और बिहार STF ने वैशाली पुलिस के सहयोग से बीती रात हथसारगंज में संयुक्त रेड डाली।

नगर थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी

नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बरामद असलहे और नगद राशि को जब्त कर लिया गया है।

पूछताछ और जांच जारी

पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में दिल्ली और बिहार की एजेंसियां अब तक की सबसे बड़ी आपराधिक साजिश का खुलासा करने की दिशा में काम कर रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *