
धीरज ठाकुर, तिरहूत न्यूज, मुजफ्फरपुर
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे मुजफ्फरपुर जिले के मतदाताओं को राहत मिलेगी। अब जिले में 800 नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे कुल बूथों की संख्या 3481 से बढ़कर 4281 हो जाएगी।
अब एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता
चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी है। इस निर्णय का उद्देश्य मतदान के दिन लंबी कतारों को कम करना और हर मतदाता को आसानी से वोट डालने का मौका देना है।
कुढ़नी में होंगे सबसे अधिक मतदान केंद्र
नए बदलाव के बाद जिले में सबसे अधिक मतदान केंद्र कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होंगे। वहीं, जिले की कुल मतदाता संख्या 34,45,658 है, जिसमें 18,12,622 पुरुष और 16,32,937 महिलाएं शामिल हैं।
इवीएम और वीवीपैट की बढ़ेगी मांग
मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की मांग में भी बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही, चुनाव संचालन का खर्च भी बढ़ेगा, क्योंकि हर नए बूथ के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत होगी।
दूरदराज इलाकों को मिलेगा फायदा
नए मतदान केंद्रों की स्थापना खासकर उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जो अब तक दुर्गम माने जाते थे। इससे स्थानीय लोगों को अब लंबी दूरी तय कर वोट डालने की आवश्यकता नहीं होगी।
वोट प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति
बूथों की संख्या में यह वृद्धि मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है। आयोग को उम्मीद है कि इस निर्णय से मतदान प्रतिशत में भी इजाफा होगा, और लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूती मिलेगी।