चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, सितंबर में हो सकता है बिहार चुनाव का एलान

Tirhut News

तीन चरणों में सभी 243 सीटों पर चुनाव की संभावना, आयोग ने तेज की तैयारी
आशंका: सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है बिहार चुनाव की घोषणा
मिशन-2025 | धीरज ठाकुर | तिरहूत न्यूज़ डेस्क
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी गतिविधियाँ तेज कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो सकती है। इस बार भी पिछली बार की तरह तीन चरणों में सभी 243 सीटों पर मतदान कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।
तय समय पर हो सकता है एलान

पिछली बार कोरोना महामारी के चलते 25 सितंबर 2020 को चुनाव की घोषणा की गई थी। वहीं 2015 में 9 सितंबर को चुनावी एलान हुआ था। इस बार राज्य की स्थिति सामान्य है, इसलिए आयोग समय पर ही चुनाव की घोषणा करने की दिशा में काम कर रहा है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, जबकि 2020 में यह 29 नवंबर तक था।

2020 में तीन चरणों में हुआ था मतदान

2020 के विधानसभा चुनाव में तीन चरणों में मतदान हुआ था:

• 28 अक्टूबर: 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग

• 3 नवंबर: 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान

• 7 नवंबर: 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान

• परिणाम: 10 नवंबर को घोषित हुए

बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर. श्रीनिवास के निर्देश पर राज्यभर में मतदान केंद्रों की पहचान और मूलभूत सुविधाओं का आकलन शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक बूथ पर पेयजल, शौचालय, बिजली, पहुंच पथ और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

गौरतलब है कि 2015 में 65,337 बूथ थे, जो 2020 में बढ़कर 1,06,515 हो गए थे।
30 अप्रैल को ईवीएम कार्यशाला

30 अप्रैल को पटना में सभी जिलाधिकारियों के साथ ईवीएम की जांच को लेकर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें ईसीआईएल (ECIL) के विशेषज्ञ, भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी और सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी भाग लेंगे।
बीएलए को पहली बार दिल्ली में प्रशिक्षण

पहली बार बूथ लेवल एजेंट (BLA) को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया गया है। कुल 280 बीएलए इस ट्रेनिंग में शामिल हुए हैं। इससे पहले बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भी दिल्ली बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया है।
2015 में पांच चरणों में हुआ था चुनाव

2015 के विधानसभा चुनाव पांच चरणों में आयोजित किए गए थे।

• पहला चरण (12 अक्टूबर): 10 जिलों की 49 सीटें

• दूसरा चरण (16 अक्टूबर): 6 जिलों की 32 सीटें

• तीसरा चरण (28 अक्टूबर): 6 जिलों की 50 सीटें

• चौथा चरण (1 नवंबर): 7 जिलों की सीटें

• पांचवां चरण (5 नवंबर): 9 जिलों की 57 सीटों पर मतदान

• परिणाम: 8 नवंबर को घोषित
स्पेशल स्टोरी | तिरहूत न्यूज़ डेस्क

तिरहूत की ज़मीन से लोकतंत्र की सबसे सच्ची रिपोर्टिंग।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *