
स्थानीय उद्योगों को मिलेगी तकनीकी मदद, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण का अवसर
मुजफ्फरपुर: भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा देशभर में 20 टेक्नोलॉजी सेंटर्स और 100 एक्सटेंशन सेंटर्स की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित GM DIC कैंपस में भी एक एक्सटेंशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर DIC कार्यालय, मुजफ्फरपुर में एक स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र (DIC), मुजफ्फरपुर की महाप्रबंधक, अभिलाषा कुमारी ने की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए परियोजना की रूपरेखा साझा की और बताया कि यह सेंटर स्थानीय MSMEs और युवाओं को तकनीकी सहायता, व्यवसायिक विकास सेवाएं और प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
यह एक्सटेंशन सेंटर “हब एंड स्पोक मॉडल” पर कार्य करेगा, जिसमें IDTR जमशेदपुर हब के रूप में कार्य करेगा और मुजफ्फरपुर समेत 10 अन्य स्थानों पर स्पोक सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
ग्रांट थॉर्नटन भारत LLP की ओर से नीतू गोयल ने टेक्नोलॉजी सेंटर्स के राष्ट्रीय स्तर पर सफल उदाहरण साझा किए। उन्होंने कहा कि आज भी MSMEs को उन्नत मशीनरी, जिग्स, फिक्स्चर्स, और कुशल तकनीकी जनशक्ति की भारी कमी का सामना करना पड़ता है। मुजफ्फरपुर का एक्सटेंशन सेंटर इन चुनौतियों का समाधान करेगा।
इस बैठक में DIC मुजफ्फरपुर, MSME-DFO, TRTC पटना और BIADA के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकारी तकनीकी संस्थान जैसे गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, महिला पॉलिटेक्निक, MIT मुजफ्फरपुर, सरकारी ITI और खाद्य, चावल, इस्पात व वस्त्र उद्योगों के MSME प्रतिनिधियों ने भाग लिया।